सिमडेगा, अक्टूबर 14 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह की अध्यक्षता में आईटीडीए विभाग से संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में सरना, मसना घेराबंदी आदि के संबंध में कई दिशा निर्देश दिए। डीसी ने अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय, आश्रम आवसीय विद्यालय में निर्माण कार्य की जानकारी ली गई। डीसी ने अधूरे धुमकुड़िया भवन का निर्माण को पूर्ण करने तथा उसका रिपोर्ट करने को कहा। बैठक में अनुसूचित जनजाति कल्याण से संबंधित योजनाओं में किये गए कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। वहीं नए योजनाओं का प्रस्ताव पर भी कई निर्देश दिए। बैठक में परियोजना निदेशक सरोज तिर्की सहित अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...