एटा, फरवरी 3 -- गांव सरनऊ में पोल में आए करंट की चपेट में आकर भाई-बहन झुलस गए। एकत्रित लोगों ने किसी तरह से छुड़ाया और मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी लेकर पहुंचे। किशोरी का एक हाथ बुरी तरह से झुलस गया। हालत गंभीर देख आगरा रेफर कर दिया है। मौसेरी बहन की शादी समारोह से लौटी थी। थाना मिरहची के गांव सरनऊ निवासी ज्योति (17) पुत्री विनोद, इनका परिवार मौसेरी बहन की शादी समारोह में शामिल होने गई थी। सोमवार को ही परिवार के सभी सदस्य घर आएं थे। बताया जा रहा है कि गली में विद्युत पोल लगा हुआ है जिसमें करंट आ रहा था। सोमवार दोपहर करीब दो बजे बहन ज्योति, भाई रिषभ खड़े हुए थे। इसी दौरान दोनों पोल में आए करंट की चपेट में आ गए। किशोरी का हाथ बुरी तरह से झुलस गया। चीख की आवाज सुनकर अन्य लोग भी पहुंचे। दोनों को मेडिकल कॉलेज लाया गया। किशोरी की हालत गंभीर देख आगर...