भागलपुर, फरवरी 25 -- सबौर, संवाददाता। थाना क्षेत्र के सरधो गांव के पूर्व तरफ वार्ड नंबर 5 में सड़क किनारे झाड़ी में शनिवार की सुबह स्थानीय लोगों ने एक नवजात बच्ची को पड़ा देखा। खबर मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। इसकी जानकारी सबौर पुलिस को दी गयी। बच्ची की स्थिति गंभीर थी। सरधो पंचायत के मुखिया विपिन कुमार निराला ने चाइल्ड हेल्पलाइन व स्वास्थ्य विभाग को सूचना देकर बच्ची को सौंप दिया।वहीं मौके पर सबौर क्षेत्र की एक महिला बच्ची को अपने पास रखना चाहती थी। बच्ची की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराने के लिए ले जाया गया। जहां उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए चिकित्सक ने मायागंज अस्पताल भेज दिया। सबौर थाना इंस्पेक्टर विवेक कुमार जायसवाल ने कहा कि बच्ची मिली थी। उसे चाइल्ड हेल्प लाइन को सौंप दिया गया था। चाइल्ड हेल्पलाइन के ...