मेरठ, दिसम्बर 2 -- सरधना। चुनाव आयोग द्वारा कराए जा रहे मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण का कार्य सरधना विधानसभा क्षेत्र में लगभग 72 प्रतिशत हो चुका है। सोमवार को एसडीएम ने बीएलओ व सुपरवाइजरों के साथ तहसील में समीक्षा बैठक की। इसमें उन्होंने अब तक हुए कार्य की जानकारी ली। साथ ही बचे हुए कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। एसडीएम उदित नारायण सैंगर ने बताया कि अब तक विधानसभा क्षेत्र में लगभग 72 प्रतिशत पुनरीक्षण कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने बीएलओ को घर-घर जाकर मतदाता सूची का शुद्धिकरण, मृतक मतदाताओं के नाम हटाने और नए मतदाताओं का नामांकन समयबद्ध तरीके से पूरा करने का निर्देश दिए। कहा कि जितना कार्य बचा है उसे सभी जल्द से जल्द पूरा करें। कहा कि जिम्मेदारी से यदि कार्य किया जाएगा तो समय से पूरा हो जाएगा। कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नह...