मेरठ, नवम्बर 27 -- सरधना। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम(एसआईआर) का कार्य सरधना विधानसभा क्षेत्र में लगभग 50 प्रतिशत हो चुका है। कार्य में तेजी लाने के लिए एसडीएम ने सरधना विधानसभा क्षेत्र को सात सेक्टरों में बांट दिया है। इतना ही नहीं हर 50 बूथ पर एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति भी की गई है, जो संबंधित बूथों पर पुनरीक्षण कार्य की निगरानी करेंगे। एसडीएम उदित नारायण सेंगर ने बताया कि अब तक विधानसभा क्षेत्र में लगभग 50 प्रतिशत पुनरीक्षण कार्य पूरा हो चुका है। वहीं, क्षेत्र की आठ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, बीएलओ और सहायक अध्यापक, जिन्हें बीएलओ के रूप में लगाया गया है, उन्होंने 100 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया है। एसडीएम ने इसे संतोषजनक बताया और शेष बूथों पर तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए। मतदाताओं और बीएल...