मेरठ, अगस्त 17 -- मोहल्ला गुजरान गेट स्थित शहीद द्वार पर किसी ने पोस्टर चिपकाकर शहीद शब्द को ढंक दिया। कुछ देर बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद विवाद हो गया। सोशल मीडिया पर लोगों में बहस छिड़ गई। पालिका अधिकारी अनजान बने रहे। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने तत्काल पोस्टर हटवाया। पुलिस पोस्टर चिपकाने वालों की तलाश में जुट गई है। शनिवार शाम सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ जिसमें गुजरान गेट के पास शहीद द्वार को दिखाया गया। शहीद शब्द को पोस्टर चस्पा कर ढंका गया। वीडियो वायरल करने वाले ने लिखा शहीद शब्द से नफरत हो गई। लता मंगेशकर के गाने ए मेरे वतन के लोगों पर बैन लगा दीजिए या फिर शहीद शब्द को गाने से हटा दीजिए। इस वीडियो पर बहस छिड़ी हुई है। नगर पालिका चेयरपर्सन सबीला अंसारी ने मामला संज्ञान में न होने की बात कही। थाना...