मेरठ, सितम्बर 12 -- सरधना में रेत से भरा ट्रक पकड़ने और इसके बाद छोड़ने पर बखेड़ा हो गया। सरधना के पूर्व विधायक और वर्तमान सपा विधायक से शिकायत की गई है। आरोप लगाया गया ट्रक पकड़ने के बाद छोड़ने के लिए रिश्वत मांगी गई। इसके बाद प्रशासनिक हलके में भी हलचल शुरू हो गई। मामला बिगड़ता देख संबंधित अफसर ने ट्रक को बुधवार शाम छोड़ दिया। सपा विधायक ने शिकायत कमिश्नर-डीएम से करने की बात कही है। मेरठ में हापुड़ रोड स्थित एक रोड़ी-डस्ट कारोबारी ने रेत से भरा ट्रक मंगलवार को मेरठ मंगवाया था। इस ट्रक को सरधना में अफसर और उसकी टीम ने मंगलवार को रोककर कब्जे में ले लिया। बुधवार को इस मामले में सपा विधायक अतुल प्रधान से शिकायत की गई। पूर्व विधायक संगीत सोम से भी शिकायत की गई। आरोप लगाया कि ट्रक छोड़ने के लिए रिश्वत मांगी जा रही है। इसके बाद मामले में लीपाप...