मेरठ, जून 14 -- सरधना के आजाद नगर में शनिवार को बिजली कर्मचारियों की टीमों ने छापेमारी की। दो उपभोक्ताओं के यहां मीटर शंट कर की जारी रही बिजली चोरी के के मामले पकड़े। एक उपभोक्ता द्वारा सीधी केबल डालकर एवं सलावा में तार उपभोक्ताओं के यहां मीटर टैम्पर्ड कर बिजली चोरी पकड़ी गई। मुख्य अभियंता मेरठ जोन द्वितीय यदुनाथ यथार्थ ने बताया कि सरधना के आजाद नगर में खपत कम पाए जाने पर साइट पर मीटर को उपभोक्ता के सामने खोला गया। मीटर में शंट लगा मिला। शनिवार को चेकिंग के दौरान सरधना डिवीजन में छह उपभोक्ताओं के मीटरों में शंट लगा पाया गया। 42 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए। 26 उपभोक्ताओं के गलत विधा में बिजली का प्रयोग करते पाए जाने पर कार्यवाही की गई। 22 उपभोक्ताओं का लोड बढ़ाया गया तथा 70 बकायेदारों को नोटिस दिए गए। करीब 6.50 लाख रुपये की वसूली की गई।...