मेरठ, अक्टूबर 3 -- सरधना। नगर में मां दुर्गा की विसर्जन यात्रा धूमधाम से निकाली। मोहल्ला भटवाड़ा में विगत नौ दिनों से मां दुर्गा की पूजा-अर्चना व धार्मिक अनुष्ठान हो रहे थे। गुरुवार को गंगनहर में मां दुर्गा का विधिवत विसर्जन किया। विसर्जन यात्रा के दौरान लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया और भजनों की धुन पर झूमते हुए मां के जयकारे लगाए। यात्रा मोहल्ला भटवाड़ा से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई विसर्जन स्थल तक पहुंची। कार्यक्रम में मनोज शर्मा, अंकित सैनी, अरुण चौपड़ा, यश भारद्वाज, वैभव जैन, योगेश शर्मा, शुभम प्रजापति, विकास राय, अंशुल शर्मा, दीपांशु शर्मा, अंकुर आदि मौजूद रहे। उधर, सुरक्षा की दृष्टी से विसर्जन स्थल पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की विशेष तैनाती रही। साथ ही पीएसी के गोताखोर नावों के साथ लगातार गश्त करते रहे। देर...