मेरठ, अगस्त 8 -- सरधना गुरुवार को पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल सरधना इकाई की बैठक महामंत्री ललित गुप्ता के बिनौली रोड स्थित प्रतिष्ठान पर आयोजित हुई। जिसमें संगठन के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक शाम शहीदों के नाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन गुजरान गेट के पास स्थित शहीद द्वार के निकट कराने का निर्माण लिया। संगठन के महामंत्री ललित गुप्ता ने बताया कि देश के अमर शहीदों को समर्पित यह सांस्कृतिक कार्यक्रम आजादी दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त की शाम से देर रात तक धूमधाम से मनाया जाएगा। इस भव्य आयोजन में नगर के अनेक स्कूलों के बच्चों द्वारा देशभक्ति कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही मशहूर जादूगर आफताब अंसारी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। मीटिंग में अध्यक्ष चीरेंद्र चौधरी, कोषाध्यक्ष साजिद मलिक, जिला सचिव ब्रजमोहन शर...