मेरठ, अक्टूबर 3 -- सरधना बच्चों के बीच हुए झगड़े में बीच बचाव कराना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। उसके ही परिवार के लोगों ने घर में घुसकर परिवार पर हमला कर दिया। डंडों से परिवार पर हमला कर दिया, जिसमें दो लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों का पुलिस ने सीएचसी में मेडिकल कराया। पीड़ित पक्ष ने नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। दौलतपुर गांव निवासी नरेश कुमार पुत्र बिरजू ने बताया परिवार के बच्चों का आपस में विवाद हो गया। इस दौरान विवाद को सुलझा लिया। इस दौरान उसने अपनी भाभी को भी शांत कराकर घर भेज दिया। आरोप है कुछ देर बाद उसके भाई ने घर में घुसकर परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। बीच बचाव में उसका ताऊ का बेटा जुगनु पुत्र धर्मा आया तो आरोपियों ने उसके सिर में डंडा मारकर लहुलुहान कर दिया। आरोपी उसे हत्या की धमकी देकर वहां से फरार हो गए। सूचना ...