मेरठ, मई 15 -- सरधना/लावड़। सरधना तहसील स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में जमीन का बैनामा कराने आए दो लोगों का छह से अधिक लोगों ने फिल्मी स्टाइल में अपहरण कर लिया। बुलट पर सवार होकर आरोपी रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचे और दोनों का अपहरण कर फरार हो गए। पीछा करने पर आरोपियों ने गोली मारने की धमकी भी दी। अपहरण की इस घटना के बाद लोगों में हड़कंप मच गया। रजिस्ट्री कार्यालय में अचानक सन्नाटा पसर गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और आरोपियों की तलाश में जुट गई थी। दौराला लक्ष्मीपुराम निवासी अवधेश बंसल मीठेपुर निवासी अमरपाल सैनी के साथ अपनी चार बीघा जमीन का सरधना तहसील स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में बैनामा कराने आया था। बैनामे से ही कुछ ही देर पहले अचानक बुलेट पर आठ-दस लोग रजिस्ट्री कार्यालय के बाहर पहुंचे। उन्होंने तमंचे लहराए और अवधेश व विद्य...