मेरठ, नवम्बर 22 -- सरधना। शुक्रवार शाम सरधना गंगनहर पुल पर भीषण जाम लग गया। करीब तीन घंटे तक वाहनों के पहिये थमे रहे। बाइक सवारों को भी निकलने का रास्ता नहीं मिला। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया। जाम खुलने के बाद राहगीरों ने राहत की सांस ली। बता दें, कि जबसे सरधना गंगनहर पर नए पुल का निर्माण हुआ है तब से ही जाम की समस्या यहां गंभीर बनी हुई है। पुल के सामने टक्कर पर गहरी खाई है जिसके चलते पुराने रास्ते से ट्रैफिक चलता है। ऐसे में यदि कांवड़ मार्ग से आमने सामने वाहन आ जाते हैं तो जाम लग जाता है। शुक्रवार को गहरी खाई के निकट पीडब्ल्यूडी विभाग ने सड़क निर्माण का कार्य शुरू करा दिया जिसके चलते वहां बैरियर लगा दिए गए हैं। उसी के चलते शुक्रवार शाम को गन्ने के ट्रकों की एंट्री इस रोड पर हुई तो जाम का झाम शुरू हो गया। शाम करीब पांच बजे पु...