मेरठ, नवम्बर 15 -- सरधना पुलिस और एसओजी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पिठलौकर गांव में अवैध हथियारों की फैक्ट्री पकड़ी। मौके से भारी मात्रा में अवैध असलाह बरामद हुए। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है। शुक्रवार सुबह एसओजी, सरधना पुलिस टीम पिठलौकर गांव पहुंची। संयुक्त रूप से गांव में एक स्थान पर छापा मारा। टीम को अंदर अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री मिली। मौके से टीम ने भारी मात्रा में बने और अधबने हथियार बरामद किए। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिए, जो हथियार बनाने का काम कर रहे थे। हथियारों को कहां-कहा और किसे सप्लाई किया जाता है इसका पता लगाया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो पिठलौकर गांव में लंबे वक्त से यह फैक्ट्री संचालित थी। यहां बनने वाले हथियार विभिन्न राज्यों में सप्लाई किए जा रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...