मेरठ, दिसम्बर 30 -- सरधना। सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल सरधना के कक्षा 9 के छात्र अर्जुन सोम ने विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने 68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप न्यू दिल्ली में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई किया। अर्जुन की इस उपलब्धि से उसके परिजनों और स्कूल प्रशासन में हर्ष का माहौल है। अर्जुन की इस उपलब्धि में उसके कोच धनंजय शर्मा का भी बहुत योगदान रहा। विद्यालय डायरेक्टर ठाकुर प्रीतिश कुमार सिंह,‌ मैनेजर शाल्विक जैन, शिवानी जैन, प्रधानाचार्य डा. रोहित मेहरा ने अर्जुन सोम को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...