मेरठ, मई 16 -- कमिश्नर डा.ह्रषिकेश भाष्कर यशोद ने सरधना नगरपालिका क्षेत्र में संचालित सभी डेयरियों पर जांच बैठा दी है। कमिश्नर ने कहा है कि डेयरी संचालन के लिए भूगर्भ जल विभाग से एनओसी की व्यवस्था को अनिवार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में डेयरियों से हिंडन और काली नदी के प्रदूषण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गुरुवार को कमिश्नर ने आयुक्त सभागार में हिंडन और काली नदी के प्रदूषण को लेकर बैठक की। बैठक में कमिश्नर ने सरधना क्षेत्र में डेयरियों से हिंडन और काली नदी के प्रदूषित होने की जानकारी पर सख्त नाराजगी जताई। प्रजेन्टेशन में दिखाया गया कि हिंडन और काली नदी के प्रदूषण का मुख्य कारण ही डेयरियां है। इस पर कमिश्नर ने सरधना क्षेत्र की सभी डेयरियों पर जांच का आदेश दिया। सीवीओ को सभी डेयरियों के जांच की जिम्मेदारी दी गई। एसडीएम सरधना औ...