अयोध्या, नवम्बर 6 -- भदरसा,संवाददाता। सरदार स्वाभिमान जनहित संकल्प यात्रा का जनपद में स्वागत किया गया। सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. आर एस पटेल ने महामानव रामस्वरूप के गांव कानपुर से सरदार स्वाभिमान जनहित संकल्प यात्रा निकाली जो पूरे प्रदेश में चल रही है। गुरुवार को अयोध्या जनपद में जब प्रवेश किया तो अयोध्या पुल पर स्वागत करते हुए उनका दर्शन नगर में भी स्वागत कार्यक्रम हुआ। सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. आरएस पटेल ने कहा कि दलितों पिछड़ों को जगाने के लिए यह यात्रा निकाली गई है जो सरदार स्वाभिमान जनहित संकल्प यात्रा महामानव स्वर्गीय रामस्वरूप वर्मा की मूल निवास से शुरू हुआ है। इस यात्रा का उद्देश्य पिछड़ों दलितों को उनके हक के लिए जागरूक करना है। दर्शन नगर में यात्रा का स्वागत डॉ. माता प्रसाद वर्मा के अगुवाई में किया गया। इसमें ...