बस्ती, नवम्बर 17 -- बस्ती। सरदार सेना के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य चौधरी बृजेश पटेल को कोतवाली पुलिस ने शनिवार रात दो बजे हाउस अरेस्ट कर लिया। चौधरी बृजेश पटेल को पचपेड़वा, बलरामपुर में सरदार पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को आयोजित सामाजिक एकता संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रतिभाग करना था। शनिवार रात उनके घर पहुंचे बड़ेबन व पटेल चौक चौकी इंचार्ज ने बृजेश पटेल को घर से नहीं निकलने की हिदायत दिया। देर शाम तक वह पुलिस के पहरे में ही रहे। बृजेश पटेल ने अपनी जगह जिलाध्यक्ष को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बलरामपुर रवाना किया। श्री पटेल ने इसे लोकतांत्रिक अधिकारों का खुला उल्लंघन बताया है। हालांकि बस्ती पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं किया। चौधरी बृजेश पटेल ने बताया कि बलरामपुर जिले में सेखुइया नामक स्थान पर कुछ विवाद हुआ है। बलरामप...