लखनऊ, नवम्बर 10 -- लखनऊ, संवाददाता। कानपुर देहात से 22 अक्तूबर को निकली सरदार सेना की सरदार पटेल स्वाभिमान रथ जनहित संकल्प यात्रा मंगलवार को लखनऊ पहुंचेगी। यहां चारबाग स्थित रवीन्द्रालय प्रेक्षगृह में संगोष्ठी के साथ रथ यात्रा का समापन होगा। हजरतगंज स्थित एक होटल में प्रेसवार्ता में यह जानकारी सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ आरएस पटेल ने दी। उन्होंने बताया कि देश की एकता, अखंडता व संवैधानिक अधिकार की रक्षा के लिए जनहित संकल्प यात्रा निकाली गई। प्रदेश भर में रथयात्रा कानपुर देहात से वाराणसी होते हुए लखनऊ तक आयोजित की गई। जो लगभग 1800 किलोमीटर की रही। 22 अक्तूबर से शुरु हुई यात्रा 11 नवम्बर को लखनऊ पहुंच रही है। इस मौके पर हजरतगंज स्थित सरदार पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। वहीं मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती, राष्ट्रीय शिक्...