रामगढ़, अक्टूबर 30 -- रामगढ़,निज प्रतिनिधि राष्ट्र की एकता और अखंडता के प्रतीक लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को लेकर पटेल छात्रावास कमेटी रामगढ़ की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शुक्रवार को पटेल छात्रावास में एक भव्य समारोह का आयोजन होगा। जिसमें क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और आम नागरिक बड़ी संख्या में शामिल होंगे। समारोह के उद्घाटनकर्ता पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि और सम्मानित अतिथि भी मौजूद रहेंगे। साथ ही, इस अवसर पर जमीन दाताओं का सम्मान समारोह भी आयोजित किया जाएगा, जिन्होंने इस आयोजन के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है। कार्यक्रम के दौरान आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी होंगी। हेमली कुमारी और उनके...