सहरसा, फरवरी 15 -- सौरबाजार संवाद सूत्र। सहरसा मधेपुरा एनएच 107 पटेल चौक बैजनाथपुर स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर अमनौर विधायक सह पटेल छात्रावास ट्रस्ट के अध्यक्ष ने माल्यार्पण किया। इस दौरान अमनौर विधायक सह पटेल छात्रावास ट्रस्ट के अध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल ने कुर्मी एकता रैली को सफल बनाने के लिए लोगों आमंत्रित कर रहे हैं। उन्होंने कहा की सरदार पटेल जी ने अनेक रियासतों को जोड़कर देश को एकीकृत कर अखंड भारत की नींव रखने का ऐतिहासिक कार्य किए हैं जो हम सबों के लिए प्रेरणादाई हैं। जिनके पूर्वज देश को एक कर दिए हैं।आज हम उनके वंशज अलग-अलग खंडों में विभक्त होते जा रहे हैं। सबको साथ आने की आवश्यकता है। छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती 19 फरवरी को पटना में मनाया जाएगा। जिसमें सभी को आमंत्रित करने आया हूं। मौके पर राजेश रमण, गणेश पटेल,अवध क...