अलीगढ़, नवम्बर 15 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत शुक्रवार को भाजपा ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर शहर विधानसभा में तिरंगा पदयात्रा निकाली। शहर विधायक मुक्ता संजीव राजा के नेतृत्व में तिरंगा पद यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए। पदयात्रा रामलीला मैदान अचलताल सरोवर से प्रारंभ होकर आर्य समाज मन्दिर रोड, मदारगेट, होते हुए बड़ा बाजार हलवाई खाने से फूल चौराह अब्दुल करीम चौराहे होते हुए फर्श, कनवरी गंज, देहली गेट, से घुडिया बाघ, उदयसिंह रोड, होते हुए, बारहद्वारी चौराह, से पत्थर बाजार, मीरीमल प्याउ, रेलवे रोड, मामूभांजा, गांधी पार्क, धर्म समाज महाविद्यालय, होते हुए अचलताल रामलीला मैदान पर समाप्त हुई। तिरंगा लहराते हुए 'भारत माता की जय' और 'सरदार पटेल अमर ...