मुंगेर, नवम्बर 1 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि शुक्रवार को मालदा और जमालपुर में देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी। पूर्व रेलवे मालदा मंडल में डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता और जमालपुर डीजल शेड परिसर में सीनियर डीएमई केके दास की अगुवाई में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को याद किया, तथा राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया मनाया गया। वहीं सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शी नेतृत्व और अटूट समर्पण से राष्ट्र को एकजुट करने का परिभाषित किया। डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई और सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि देश की एकता, अखंडता और राष्ट्रीय एकता को बनाए रखने के लिए अपनी प्रतिबद्धता के प्रति सजग रहे। वहीं मालदा टाउन रेलवे स्टेशन से लक्...