बिजनौर, नवम्बर 13 -- स्योहारा। खंड विकास कार्यालय से गुरुवार की प्रातः सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर एकता यात्रा का आयोजन किया गया। एकता यात्रा के संयोजक उज्जवल चौहान ब्लॉक प्रमुख रहे। धामपुर क्षेत्र के विधायक अशोक कुमार राणा ने झंडी दिखाकर रेली का आरंभ किया। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल का योगदान देश के लिए अस्मरणीय है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने कहा था कि जिस देश का युवा जागृत होता है उस देश को कोई गुलाम नहीं बना सकता। आज भारत में युवा पूरी तरह जागरूक हो चुके हैं, और देश आत्मनिर्भर हो चुका है तथा विकास की ओर बढ़ रहा है। भाजपा के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बॉबी ने कहा कि सरदार पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के नाडीयाड गांव में हुआ था। वह विलक्षण प्रतिभा के धनी थे और उन्होंने प्रारंभ में गुजरात में वकालत...