लोहरदगा, अक्टूबर 10 -- लोहरदगा, संवाददाता। लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इसमें युवाओं की अहम भागीदारी होगी। सांसद सुखदेव भगत और उपायुक्त डा डॉ ताराचंद ने गुरूवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। सांसद ने कहा कि लौहपुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती देशभर में धूमधाम से मनायी जाएगी। सांसद ने कहा कि सरदार एट 150 समारोह के जरिये नई पीढ़ी में देशभक्ति, एकता और आत्मनिर्भर का भाव भरना है। सरदार पटेल में अपने कार्यों में जरिये एकता, अखण्डता और आत्मनिर्भरता का संदेश जन-जन तक पहुंचाया। हमें उन्हीं के कार्यों को आगे बढ़ाना है। युवाओं में नशामुक्त जीवन और स्वच्छता का संदेश भी फैलाना है जो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का भी सपना रहा है। सरदार पटेल में महात्मा गांधी के विचारों से प्रभावित ह...