बोकारो, नवम्बर 17 -- बोकारो ,प्रतिनिधि। धनबाद सांसद ढुल्लू महतो ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर मेरा भारत युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय की ओर से विकसित भारत पदयात्राएं आयोजित किया जा रहा है। बोकारो में 19 नवंबर को पदयात्रा का आयोजन चास गरगा ब्रिज स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल प्रतिमा से किया जा रहा है। पदयात्रा हवाई अड्डा होते हुए पुस्तकालय मैदान में समाप्त होगा। सांसद महतो रविवार को बोकारो परिसदन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों को जानकारी दे रहे थे। सांसद ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय गौरव जगाना, समाज के प्रति जिम्मेदारी बढ़ाना और एकता की भावना को मजबूत करना है। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन भागीदारी से राष्ट्र निर्माण के विजन से प्रेरित है। इसमें युवा, खिलाड़ी, स्कूल के बच्चे स...