शामली, नवम्बर 20 -- गुरूवार को भाजपा द्वारा विधानसभा शामली में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर एकता तिरंगा यात्रा निकाली गई। एकता यात्रा शहर के विभिन्न स्थानों से होते हुए संपन्न हुई, जिसका अनेकों स्थानों पर फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। पद यात्रा में भाजपा के कार्यकर्ता पदाधिकारी व नेता हाथों में तिरंगा लेकर चल रहे थे। गुरूवार को क्षेत्र के गांव सिंभालका स्थित प्राईमरी स्कूल से भाजपा द्वारा विधानसभा शामली क्षेत्र में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर एकता तिरंगा यात्रा निकाली गई। रैली का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री दिनेश खटीक, एमएलसी विरेन्द्र सिंह, पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी ने किया। एकता तिरंगा यात्रा गांव सिंभालका से प्रारंभ होकर बुढाना रोड, अजंता चौक, दिल्ली रोड, फव्वारा चौक, वीवी इंटर कालेज रोड...