पलामू, नवम्बर 2 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। भारत के प्रथम गृह मंत्री सरदार पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में देश में 6 अक्तूबर से शुरू सरदार@यूनिटी मार्च अभियान के तहत पलामू जिला स्तर पर भी नवंबर के बीच 19 नवंबर को पदयात्रा निकाली जाएगी। इसके पूर्व आम लोगों में माहौल निर्माण के लिए स्कूल-कॉलेजों में अलग-अलग प्री ईवेंट गतिविधियां यथा निबंध प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, सरदार पटेल के जीवन विषयक संगोष्ठी, नुक्कड़ नाटक आदि का आयोजन किया जाएगा। युवाओं को नशामुक्त भारत बनाने की शपथ दिलाने और स्वदेशी मेलों का आयोजन भी विभिन्न संस्थानों में करवाया जाएगा। पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम ने भाजपा के पलामू जिलाध्यक्ष अमित तिवारी, जिला खेल पदाधिकारी रतन कुमार सिंह और नेहरू युवा केंद्र के पलामू तथा गढ़वा के जिला युवा समन्वयक कंचन कुमारी और पामीर ...