रुद्रपुर, सितम्बर 24 -- रुद्रपुर। सरदार भगत सिंह राजकीय महाविद्यालय में बुधवार को छात्र संघ चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गईं। नामांकन प्रक्रिया शुरू होते ही कॉलेज के बाहर छात्रों और प्रत्याशियों के समर्थकों का जमावड़ा लग गया। गेट पर ही चुनावी प्रचार-प्रसार का दौर चलता रहा। समर्थकों ने अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में नारेबाजी कर माहौल को चुनावी रंग में रंग दिया। कॉलेज प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था को देखते हुए छात्रों की एंट्री पर रोक लगा रखी है। इस दौरान केवल प्रत्याशियों को ही कैंपस के भीतर प्रवेश की अनुमति दी गई। बाकी छात्रों और समर्थकों को गेट के बाहर ही रुकना पड़ा, जहां वे नारे लगाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहे। नामांकन प्रक्रिया शुरू होते ही प्रत्याशी अपने-अपने समर्थकों के साथ गेट तक पहुंचे। गेट से अंदर जाने के बाद उन्होंने औपचा...