जमशेदपुर, अक्टूबर 31 -- सरदार बल्लभ भाई पटेल उच्च एवं मध्य विद्यालय, छोटागोविंदपुर के प्रांगण में सरदार पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि विद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष रामाश्रय प्रसाद, जिला परिषद् डॉ परितोष कुमार, संस्थापक सदस्य नवीन चंद्र सिंह, मध्य विद्यालय के सचिव बिंदासिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। संस्थापक अध्यक्ष रामाश्रय प्रसाद ने स्कूली बच्चो से उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प दिलवाया साथ ही साथ उनके जीवन दर्शन पर अपने विचार व्यक्त किए। डॉ परितोष सिंह ने कहा कि बच्चों को उनके विचारों को आत्म साध करने की जरूरत है। इस अवसर पर विधायक मंगल कालिंदी द्वारा दिए गए आदमकद प्र...