हाथरस, नवम्बर 18 -- हाथरस, संवाददाता। शहर के बागला कॉलेज के प्रांगण में भारत के निर्माता लोह पुरुष पूर्व गृहमंत्री सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती पदयात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रज बहादुर भारद्वाज व कार्यक्रम संयोजक सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर के नेतृत्व में धूमधाम मनाया गया।संचालन जिला महामंत्री रूपेश उपाध्याय व हरिशंकर राणा भूरा पहलवान ने किया। पदयात्रा शहर के बागला इंटर कॉलेज से शुरू होकर शहर के सासनी गेट कमला बाजार गुड़हाई बाजार सर्राफा, लोहट बाजार, सादाबाद गेट, आगरा रोड शहीद पार्क पर पहुंची। भारत के अमर शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर यात्रा संपन्न हुई। मंचासीन के रूप में पूर्व सांसद अनूप प्रधान, पूर्व जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह आचार्य, ब्लॉक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय, पूनम पांडे, मूलचंद ...