शामली, मई 26 -- दिल्ली सहारनपुर हाइवे स्थित गुरुद्वारे में ब्रह्मलीन संत सरदार प्रभु सिंह महाराज की 30 वीं पुण्यतिथि श्रद्धा के साथ मनाई गई। पिछले 3 दिनों से अखंड गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ हुआ। कार्यक्रम मे स्थानीय विधायक अशरफ अली ने संत सरदार प्रभु सिंह के द्वारा किए गए कार्यों को सराहा और उनकी सामाजिक सेवाओं एवं शिक्षा के क्षेत्र मे उनके अनुकरणीय योगदान पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम मे पहुची संगत को सम्बोधित करते हुए विधायक अशरफ अली ने कहा सरदार मेहर सिंह सादगी की प्रतिमूर्ति थे उनका महान व्यक्तित्व पूरी तरह से शिक्षा के लिए समर्पित रहा उनके द्वारा जो पौधा गुरू नानक प्राइमरी पाठशाला के रूप मे लगाया था आज गुरू नानक कन्या इण्टर कालेज के रूप मे सम्पूर्ण वृक्ष बनकर क्षेत्र मे हजारो छात्राओ को शिक्षा रूपी फलो का वितरण कर रहा है। यह क्षेत्र सदा उनक...