शाहजहांपुर, नवम्बर 11 -- फोटो 07::भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती मनाते लोग।शाहजहांपुर, संवाददाता। सरदार पटेल हिंदू इंटर कॉलेज में भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती शिक्षा दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार कपूर ने अपने संबोधन में कहा कि मौलाना अबुल कलाम आजाद अंग्रेज़ी हुकूमत के खिलाफ थे और आम आदमी के शोषण के लिए अंग्रेज़ी सरकार को जिम्मेदार ठहराते थे। उन्होंने मुस्लिम नेताओं की आलोचना की, जो देश के हित के बजाय साम्प्रदायिक हितों को प्राथमिकता देते थे। उन्होंने 1905 में बंगाल विभाजन का विरोध किया और ऑल इंडिया मुस्लिम लीग के अलगाववादी विचारधारा को खारिज़ किया। इतिहास प्रवक्ता राम सिंह ने बताया कि मौलाना अबुल कलाम आजाद भारत के पहले शिक्षा मंत्री थे औ...