बोकारो, अगस्त 21 -- बोकारो ,प्रतिनिधि संस्कृत भारती की ओर से इस वर्ष भी विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। जिसमें सरदार पटेल स्कूल की टीम ने समूहगान में तृतीय स्थान, समूह भावनृत्य में द्वितीय स्थान, संस्कृत भाषण प्रतियोगिता में तृतीय स्थान व संस्कृत भारती की ओर से सभी छात्र-छात्राओं को मेडल, मोमेन्टो व सर्टिफिकेट देकर सभी बच्चों को समान्नित किया गया। साथ ही विद्यालय के संस्कृत शिक्षक मितेश्वर पाण्डेय, सुनिता मिश्रा, पूर्णिमा पाण्डेय व ऋचा कुमारी को सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्राचार्य सुमित कुमार उपप्राचार्य पूनम सिंह व शैक्षणिक प्रभारी श्रीकान्त सिंह कौशल ,प्रभारी विधान चन्द्र महतो ,सुमन कुमार ठाकुर शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...