लखीमपुरखीरी, नवम्बर 2 -- सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती पर समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष अनुराग पटेल ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद बालकुमार पटेल रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व सांसद बाल कुमार पटेल ने कहा कि आजादी के समय देश के जो आंतरिक हालात थे, उनसे निपटना आसान नहीं था। देश छोटी-छोटी रियासतों में बंटा हुआ था। उस दौर में सरदार वल्लभभाई पटेल ने अपनी कार्य दक्षता को प्रमाणित करते हुए 562 से ज्यादा रियासतों को भारत में सम्मिलित कर एक बहुत बड़ा काम किया था। विशिष्ट अतिथि खीरी सांसद उत्कर्ष वर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सपा की सरकार बनने पर लौह पुरूष सरदार पटेल के नाम पर युवाओं के लिए आज की जरूरत के हिसाब से माडर्न और तकनीकी यूनिवर्सिटी बनाएंगे, उनके सम्मान में बड़ा काम किया ज...