फरीदाबाद, जुलाई 15 -- फरीदाबाद। सरकार ने राष्ट्रीय एकता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिकों और संस्थाओं से सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार 2025 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। नामांकन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। फरीदाबाद के उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि यह पुरस्कार उन व्यक्तियों या संगठनों को दिया जाएगा, जिन्होंने देश की एकता, अखंडता और सामाजिक समरसता को मजबूत करने में सराहनीय योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि कोई भी नागरिक, संस्था या संगठन इस पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकता है, चाहे उसका धर्म, जाति, लिंग, जन्म स्थान या पेशा कुछ भी हो। आवेदन गृह मंत्रालय की वेबसाइट https://awards.gov.in पर ऑनलाइन किए जा सकते हैं। चयन उच्चस्तरीय समिति द्वारा किया जाएगा और विजेता को राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाएगा। उप...