फतेहपुर, दिसम्बर 20 -- अमौली। कस्बा स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में अभी निर्माण कार्य भी पूरा नहीं हो पाया कि यहां पर कब्जा किए जाने के मामले भी प्रकाश में आने लगे। बीती रात कस्बे वासियों ने पार्क को अपने स्वरूप में देखा लेकिन अगले दिन यहां पर तीन लोगों द्वारा दरवाजा खोलने के साथ ही टीन शेड पड़ा देख ग्रामीणों में नाराजगी दिखाई दे रहे है। जिसके चलते कब्जेदारों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर पार्क को कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग की गई। कस्बे के मुख्य चौराहे में बेशकीमती ग्राम समाज की खाली पड़ी जमीन पर हाल ही में क्षेत्रीय विधायक के निर्देश पर यहां ग्राम प्रधान द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल पार्क का निर्माण कराए जाने के लिए बाउंड्रीवॉल संग गेट का निर्माण कार्य कराया गया था। इस स्थान पर बीते दिनों कई सार्वजनिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा च...