बोकारो, दिसम्बर 18 -- बोकारो , प्रतिनिधि। सरदार पटेल पब्लिक स्कूल में बुध्वार को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्य क्रम के मुख्य अतिथि पटेल सेवा संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह थे। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य सुमित कुमार ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। मौके पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। विज्ञान व कला प्रदर्षनी व खेल प्रतियोगितों के विजेताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य, विद्यालय प्रबंधन समिति व पटेल सेवा संघ के सदस्यों ने विद्यार्थियों को आर्शिर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस कार्यक्रम मे उपप्राचार्य पुनम सिंह, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, सचिव सुभाष कुमार सिंह, डी पी राय, राज कुमार, प्रमोद कुमार, राजेश कुमार व पटेल ...