बोकारो, दिसम्बर 27 -- बोकारो प्रतिनिधि। बोकारो सेक्टर- 9 सरदार पटेल पब्लिक स्कूल की शनिवार को 35वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि सांसद ढुल्लू महतो ने सहित अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित किया। इससे पूर्व सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया गया। इस दौरान विद्यालय छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दिया। नृत्य, संगीत व नाट्य प्रस्तुति आकर्षण का केन्द्र रही। विद्यालय की वार्षिकोत्सव प्रस्तुति की सराहन करते हुए सांसद ढुल्लू महतो ने कहा कि स्कूल का मंच विद्यार्थियों के लिए बहुत लाभदायक होता है। ऐसे अवसर पर विद्यालय के सभी वर्ग के छात्र-छात्राओं को आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेना चाहिए। अवसर पर शैलेन्द्र कुमार, राज किशोर सिंह, राज कुमार, डीपी राय सहित पटेल सेवा संघ के सदस्य शामिल रहे।

ह...