बोकारो, जनवरी 10 -- सरदार पटेल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में पुल लंच कक्षा नर्सरी से कक्षा 5 के विद्यार्थियों का आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सुमित कुमार ने विद्यार्थियों को प्रेरणादायक संबोधन दिया। उन्होंने बच्चों को जीवन में अनुशासन, परिश्रम और सकारात्मक सोच का महत्व समझाया व पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद को भी आवश्यक बताया। कार्य क्रम में विद्यार्थियों के लिए अनेक मनोरंजन खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और आनन्द उठाया। जलक्रीड़ा व विभिन्न खेल गतिविधियों ने पूरे वातावरण को उत्साहपूर्ण बना दिया। उपप्राचार्या पूनम सिंह ने इसके सफल आयोजन के लिए सभी शिक्षको को धन्यवाद दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...