इटावा औरैया, नवम्बर 13 -- जसवंतनगर। लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म जयंती के अवसर पर 14 नवंबर शुक्रवार को कचौरा मार्ग पर स्थित सिंचाई विभाग के डाक बंगले से हाईवे चौराहे के समीप राजकीय बालिका इंटर कॉलेज तक एक पद यात्रा का आयोजन किया गया है। सरदार पटेल पदयात्रा का शुभारंभ उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता करेंगे। यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी जसवंत नगर मंडल द्वितीय के प्रचार व्यवस्था प्रमुख सुमित जोशी ने दी है। उनके अनुसार देसी रियासतों को मिलाकर एक विशाल राष्ट्र भारत बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले सरदार पटेल की स्मृति में प्रातः 10 बजे से पद यात्रा का आयोजन किया गया है सरदार पटेल को सम्मान देने के लिए सभी जन सामान्य से अनुरोध है कि वे इस पदयात्रा में शामिल होने के लिए नहर किनारे स्थित सिंचाई विभाग के डाक बंग...