भदोही, नवम्बर 20 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। राष्ट्रीय एकता दिवस के तहत नगर विकास, ऊर्जा एवं जिला प्रभारी मंत्री एके शर्मा के नेतृत्व में गुरुवार को विभूति नारायण राजकीय इंटर कालेज मैदान से भव्य यूनिटी मार्च निकाली गई। सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में उनके व्यक्तित्व पर चर्चा करते हुए बताए पथ पर चलने का संकल्प लिया गया। प्रभारी मंत्री के नेतृत्व में निकली भव्य यूनिटी मार्च में शामिल लोगों ने निर्धारित स्थलों पर भ्रमण किया। शहीद सुलभ उपाध्याय एवं शहीद शीतल पाल की मूर्ति पर माल्र्याण करते हुए मार्च वीएनजीआईसी से किनली तो मिल्की रोड स्थित एक लान पर समापन हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में राष्ट्रीय एकता, समरसता और अखंडता के संदेश को व्यापक रूप से प्रसारित करना था। मार्च में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संस्थाओं, स्वय...