प्रयागराज, अक्टूबर 31 -- अखिल भारतीय सरदार पटेल सेवा संस्थान के किसान भवन सभागार में शुक्रवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती मनाई गई। अध्यक्षता रामदुलार सिंह पटेल ने की। संचालन रतन राज सिंह और संयोजन श्याम सुंदर सिंह पटेल व घनश्याम सिंह पटेल ने किया। मुख्य अतिथि सांसद प्रवीण पटेल, विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद केसरी देवी पटेल, धर्मराज सिंह पटेल, महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी और विधायक हर्षवर्धन बाजपेई उपस्थित रहे। सांसद प्रवीण पटेल ने कहा कि सरदार पटेल ने 562 रियासतों का विलय कर भारत को एक सूत्र में पिरोया। गांधीजी के कहने पर प्रधानमंत्री पद छोड़ने का उनका निर्णय त्याग और राष्ट्रनिष्ठा का उदाहरण है। इलाहाबाद संग्रहालय में निदेशक राजेश प्रसाद ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और अधिकारियों-कर्मचारियों को राष्ट्...