गोपालगंज, नवम्बर 1 -- गोपालगंज, विधि संवाददाता । जिला विधिज्ञ संघ गोपालगंज के तत्वावधान में शनिवार को वकालत खाना के पुस्तकालय में कार्यक्रम आयोजित कर भारत रत्न, देश के पहले गृहमंत्री लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष धीरेंद्र मिश्र उर्फ मुन्ना मिश्र और महासचिव मनोज मिश्र ने सरदार पटेल के जीवन एवं योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने स्वतंत्र भारत की एकता और अखंडता की नींव रखी। देश की 562 रियासतों का विलय कर उन्होंने 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के स्वप्न को साकार किया।अन्य वक्ताओं ने कहा कि सरदार पटेल की दृढ़ इच्छाशक्ति, राजनीतिक दूरदृष्टि और नेतृत्व क्षमता आज भी देश के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने प्रशासनिक क्षमता का परिचय देते हुए भारतीय सिविल सेवा को नई दिशा दी, जिसके ...