मिर्जापुर, नवम्बर 17 -- मिर्जापुर। केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं रसायन उर्वरक राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल और सूबे के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी के नेतृत्व में नगर के भरूहना स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद नगर में एकता पदयात्रा आयोजित की गई। पदयात्रा में जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ ही भाजपा के पदाधिकारी शामिल रहे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि सरदार पटेल ने एक भारत श्रेष्ठ भारत का मंत्र दिया। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि एक यात्रा नहीं अपितु इसका एक उद्देश्य है। जब हम लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाते हैं तो यह केवल एक महापुरुष की मनाई जाने वाली सामान्य जयंती नहीं है, बल्कि राष्ट्र प्रेम राष्ट्र भक्ति और राष्ट्र को सर्वोपरि रखने की भावना का उत्सव...