कानपुर, नवम्बर 20 -- कानपुर। आर्यनगर विधानसभा क्षेत्र में एमएलसी सलिल विश्नोई की अगुवाई में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के परिप्रेक्ष्य में एकता यात्रा निकाली गई। यात्रा में चल रहे युवकों के हाथों में तिरंगा था और भारत माता के जयकारे गूंज रहे थे। मुख्य अतिथि एवं पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने 535 रियासतों को मिलाकर एकता का संदेश दिया था। पटेल के एकता संदेश को पीएम मोदी आगे बढ़ा रहे हैं। सलिल विश्नोई ने कहा कि ये देश वीर जवानों का है और हाथों में तिरंगा लिए हर युवा के भीतर देश प्रेम की भावना कूट-कूट का भरी है। यात्रा जीएनके कालेज से शुरू होकर कमला टावर, नयागंज, भूसाटोली, घंटाघर होते हुए धनकुट्टी में आकर खत्म हुई। यहां मंडल अध्यक्ष, पार्षद के अलावा भाजपाई रहे। एकता यात्रा के संयोजक पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष नवाब स...