प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 10 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पखवाड़ा के क्रम में सोमवार को जिले के सीताराम धाम से भाजपा कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में पदयात्रा निकाली गई। पदयात्रा में एमडीपीजी कालेज और साकेत गर्ल्स पीजी कॉलेज के एनएसएस के स्वयं सेवक सहित छात्र-छात्रा शामिल रहे। पूरे शहर का भ्रमण करते हुए पदयात्रा तुलसी सदन हादीहाल के रास्ते चिलबिला पहुंची और जनसभा के रूप में सम्पन्न हुई। सदर विधायक राजेन्द्र कुमार मौर्य ने कहा कि जो भी कार्यकर्ता और लोग पदयात्रा में शामिल हुए हैं उनकी ओर से सरदार पटेल के लिए यही सच्ची श्रद्धांजलि है। सरदार पटेल ने पूरे भारत को एक सूत्र में पिरोया। इससे पूर्व एमडीपीजी कॉलेज से प्राचार्य शैलेन्द्र कुमार मिश्र ने हरी झंडी दिखाकर पदयात्रा रवाना की। पदयात्रा पुलिस लाइन के सामने पहुंचने पर सद...