औरंगाबाद, दिसम्बर 16 -- हसपुरा पटेल सेवा संघ की ओर से सोमवार को पटेल चौक पर लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 75वीं पुण्यतिथि अध्यक्ष प्रियदर्शी महिपाल राव चौहान की अध्यक्षता में मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत पटेल चौक पर स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण से की गई। प्रमुख श्रीनिवास कुमार और उपप्रमुख सत्येंद्र चौधरी ने उनकी जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी को पटेल जी के मार्ग पर चलना चाहिए। देश को एकता के सूत्र में जोड़ने का कार्य सरदार पटेल ने किया था। उन्होंने देशी रियासतों का विलय कराकर अखंड भारत का निर्माण किया था। जदयू किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, डा. देवलाल पासवान, रिटायर्ड शिक्षक हृदयानंद सिंह, मुखिया प्रतिनिधि राकेश कुमार, पंचायत समिति धनंजय कुमार मुन्ना, प्रगतिशील कुमार, संर...