भदोही, दिसम्बर 16 -- भदोही, संवाददाता। अपना दल कामेरावादी ने सोमवार को तिरंगा यात्रा निकाली। इस दौरान सरदार वल्लभ भाई पटेल को पुण्यतिथि पर याद किया गया। उनके बताए रास्तों पर चलकर देश की एकता और अखंडता का संकल्प लिया गया। जिलाध्यक्ष जितेंद्र पटेल की अगुवाई में शहर के अभयनपुर स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। उसके बाद तिरंगा यात्रा निकाली गई। उसके बाद इंद्रामिल चौराहा स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया। यात्रा में शामिल लोग भारत माता की जय, सरदार पटेल अमर रहे जैसे नारे लगाते हुए चल रहे थे। कंपोजिट विद्यालय भिखारीपुर पहुंचने पर बच्चों ने भी नारे लगाकर समर्थन दिया। कहा कि गुजरात के खेड़ा जिले में एक किसान परिवार में जन्मे पटेल जी कूटनीतिक क्षमता, राष्ट्रीय एकता-अखंडता, धार्मिक सद्भाव, द...