कोडरमा, नवम्बर 1 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन शुक्रवार को डीवीसी केटीपीएस परिसर में किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य देश में एकता, अखंडता और राष्ट्रीय एकजुटता की भावना को सशक्त बनाना था। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ से हुई, जिसे मुख्य महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रमुख (सीजीएम एवं एचओपी) मनोज कुमार ठाकुर ने दिलाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने एकता, अखंडता और एकजुटता का संदेश दिया था। इसके बाद सभी अधिकारी और कर्मचारी 'रन फॉर यूनिटी' में शामिल हुए। यह दौड़ टेक्निकल बिल्डिंग से प्रारंभ होकर एकता और सामूहिकता के संदेश के साथ संपन्न हुई। इस अवसर पर महाप्रबंधक (फेज-II) मानस नस्कर सहित केटीपीएस के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या ...